Congress leader Sushmita Dev joined TMC: कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ अब तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कद्दावर नेता अभिषेक बनर्जी और डेरक ओ ब्रायन ने सुष्मिता देव को TMC की सदस्यता दिलाई।
कोलकाता। कांग्रेस (Congress) को एक बड़ा झटका लगा है। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकीं पूर्व सांसद सुष्मिता देव (Congress Leader Sushmita Dev Resigne) ने पार्टी छोड़ अब तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सुष्मिता देव ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) पार्टी जॉइन की। टीएमसी के कद्दावर नेता अभिषेक बनर्जी और डेरक ओ ब्रायन ने सुष्मिता देव को TMC की सदस्यता दिलाई।
यह भी पढ़ें :- सुष्मिता देव ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कपिल सिब्बल और कार्ति चिदंबरम ने पार्टी पर कसा तंज
सुष्मिता ने 15 अगस्त के दिन कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए सोनिया गांधी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया था। अब सुष्मिता देव के कांग्रेस छोड़ने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ने सवाल खड़े किए हैं और पार्टी नेतृत्व को निशाने पर लिया है। वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि एक के बाद एक युवा नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, ऐसे में इसपर मंथन होना चाहिए।
We warmly welcome the former President of All India Mahila Congress @sushmitadevinc to our Trinamool family!
Inspired by @MamataOfficial, she joins us today in the presence of our National General Secretary @abhishekaitc & Parliamentary Party Leader, Rajya Sabha, @derekobrienmp. pic.twitter.com/JXyMJLIf52
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) August 16, 2021
असम में कांग्रेस की जगह ले सकती है टीएमसी
आपको बता दें कि सुष्मिता देव के इस्तीफा देने का बाद असम में कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। इससे पहले हाल ही में कई विधायकों और कुछ साल पहले असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने पार्टी नेतृत्व और राहुल गांधी पर सवाल खड़े करते हुए इस्तीफा दे दिया था। बता दें सुष्मिता देव के पिता संतोष मोहन देव की असम में अच्छी पकड़ रही है। वे राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे। अपने पिता के विरासत को आगे बढ़ाते हुए सुष्मिता देव ने कांग्रेस की टिकट पर जीतकर सिल्चर सीट से सांसद बनी।
यह भी पढ़ें :- Coronavirus: कांग्रेस की दिग्गज नेता में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, ट्वीट कर कही बड़ी बात
माना जा रहा है कि असम में कमजोर होती कांग्रेस की जगह अब टीएमसी ले सकती है। अब टीएमसी सुष्मिता देव की मदद से असम में अपने विस्तार की योजना बना रही है। वहीं त्रिपुरा में भी टीएमसी की नजर है। चूंकि त्रिपुरा में भी टीएमसी काफी सक्रिय है। चूंकि असम (बराक घाटी) और त्रिपुरा में काफी संख्या में बंगाली भाषी के लोग रहते हैं।
असम में टीएमसी का नेतृत्व करने के लिए सुष्मिता देव के तौर पर एक बड़ा चेहरा मिल गया है। हालांकि, इससे पहले रायजोर दल के प्रमुख अखिल गोगोई से हाथ मिलाने पर टीएमसी आगे बढ़ रही थी और असम में पार्टी की कमान संभालने की पेशकेश भी की थी। लेकिन कोई बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई और अब सुष्मिता देव के तौर पर टीएमसी को एक जाना-पहचाना बड़ा चेहरा मिल गया है।
कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ नेताओं ने उठाए सवाल
सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं और तंज भी कसा है। कार्तिक चिंदबरम और कपिल सिब्बल ने अपनी राय रखते हुए कहा कि युवा पार्टी छोड़कर जा रहे हैं और नेतृत्व आंख बंद करके आगे बढ़ रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने सुष्मिता देव के इस्तीफे पर लिखा कि हमें इस बात पर गहन विचार करना चाहिए कि सुष्मिता देव जैसे युवा नेता पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने सुष्मिता देव की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, मोदी और शाह को मिली राहत
वहीं, कांग्रेस पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने ट्विट करते हुए लिखा, सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकत सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जब युवा नेता छोड़कर जाते हैं तो हम ‘बूढ़ों’ को दोषी ठहराया जाता है। पार्टी आंख बंद करके आगे बढ़ रही है।
Sushmita Dev
Resigns from primary membership of our Party
While young leaders leave we ‘oldies’ are blamed for our efforts to strengthen it
The Party moves on with :
Eyes Wide Shut
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 16, 2021