राजस्थान: तीज त्योहार के मद्देनज़र जयपुर में तीज माता की शोभायात्रा निकाली गई। इस दिन जनानी ड्योढ़ी से तीज की शाही सवारी निकाली गई। इस बार तीज की शाही सवारी में 150 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोकरंग बिखेरे। तीज की सवारी में लोगों को इस बार मांगणियार लोक गायन की सुनने को मिलेगा, वहीं मयूर नृत्य भी देखने को मिले। सवारी में राधा—कृष्ण की स्वरूप झांकियां भी लोगों को आकर्षित किया।
पर्यटन विभाग की ओर से तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक उपेन्द्र सिंह ने बताया कि जनानी ड्योढ़ी से निकलने वाली तीज की शाही सवारी के दौरान लोकनृत्यों के साथ लोक गायन की जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी। इस बार सवारी के आगे मांगणियार लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। उंट गाड़ी पर राधा—कृष्ण के स्वरूप झांकियों के साथ मयूर नृत्य भी देखने को मिलेगा। तीज सवारी में 150 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।