लखनऊ: सावन माह के पहले दिन मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। सावन का महीना शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ के डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर आज सावन के पहले सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें देखी गई। सावन के पहले सोमवार पर महादेव के भक्तों ने मनकामेश्वर मंदिर में हर हर महादेव के खूब जयकारे लगाये। मंदिर परिसर के बाहर महादेव के दर्शन के लिए एक किलोमीटर लम्बी लाइन लग गई।आपको बता दें कि सावन के पावन महीने की शुरुआत 25 जुलाई से हो गई है। 22 अगस्त तक सावन का महीना रहेगा।