Dastak Hindustan

उत्तर प्रदेश के शहर उन्नाव में धूमधाम से निकाली गई जगन्नाथ यात्रा

उन्नाव (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कल शाम शहर के छोटे चौराहे पर काफी धूमधाम से जगन्नाथ यात्रा निकाली गई। हालांकि हल्की बारिश होने की वजह से सड़क पर गंदगी फैली थी। जगन्नाथ यात्रा का पर्व बहुत ही पावन होता है। जगन्नाथ पुरी की यात्रा के दौरान पुलिसकर्मी सतर्क दिखे और प्रशासन भी अपना काम करता रहा। इस यात्रा में अधिक भीड़ थी। यह यात्रा काफी ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई।

आइए जाने जगन्नाथ यात्रा का महत्व- 

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा का 1 जुलाई 2022 को शुभारंभ हो रहा है। 15 दिन एकान्तवास में रहने के बाद भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने के बाद भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों को दर्शन देते हैं और बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर जाते हैं। बलराम जी, देवी सुभद्रा और जगन्नाथ जी, तीनों के रथ अलग अलग होते हैं। इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए दूर दूर से भगवान जगन्नाथ के भक्त पुरी पहुंचते हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *