Dastak Hindustan

देवघर में रोपवे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देवघर : झारखंड के देवघर में रोपवे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रविवार शाम करीब 5 बजे रोपवे में ट्रॉली पत्थर से टकराई थी। जिसके बाद लोग हवा में ही लटके रह गए। इस हादसे में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है । 32 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि 15 लोग अब भी 3 ट्रॉलियों में वहां फंसे हुए हैं । आईटीबीपी, सेना और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. अभी तक रेस्क्यू किए गए लोगों में कई बच्चे भी शामिल है । देवघर में हुए रोप-वे हादसे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *