अमेठी (उत्तर प्रदेश):- अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे गांव को हैरान कर दिया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसी के प्रेमी से मंदिर में संपन्न करवा दी। खास बात यह रही कि यह पूरी घटना ग्राम प्रधान की मौजूदगी में हुई और सामाजिक सहमति से विवाह को मान्यता भी मिली।
जानकारी के अनुसार विवाहिता का लंबे समय से गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था। पति को इस बात की जानकारी होने पर उसने घर और समाज की इज्जत को देखते हुए एक अनोखा निर्णय लिया। विवाद या कलह की जगह उसने आपसी सहमति से पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। मंदिर प्रांगण में मंत्रोच्चार और रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ।
ग्राम प्रधान ने भी इस निर्णय की सराहना की और कहा कि यह कदम गांव में शांति बनाए रखने और आपसी विवाद से बचने के लिए लिया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी पूरे मामले की जानकारी लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती।
यह घटना सामाजिक दृष्टि से बेहद चौंकाने वाली है लेकिन साथ ही यह उदाहरण भी है कि आपसी समझ और सहमति से कई विवादों का समाधान संभव है। अमेठी का यह मामला फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे एक अलग नजरिए से देख रहे हैं।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114