लखनऊ (उत्तर प्रदेश)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में सरकार के विज़न को साझा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पोर्टल प्रदेश के युवाओं को न केवल तकनीकी और व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें रोजगार के नए अवसरों से भी जोड़ने का माध्यम बनेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना ‘विकसित भारत 2047’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि हमें एक विकसित राष्ट्र बनाना है तो सबसे पहले अपने युवाओं को समर्थ बनाना होगा। अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ की जो संकल्पना दी है, उसे साकार करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। भारत का भविष्य कैसा होगा, यह हमें आज तय करना है। और यह तभी संभव है जब हम अपने युवाओं को योग्य, सक्षम और स्वावलंबी बनाएं।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की कोशिश है कि प्रत्येक युवा को उसकी रुचि और क्षमता के अनुसार मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और अवसर दिए जाएं। “समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल इसी दिशा में एक सशक्त कदम है, जो युवाओं को शिक्षा, कौशल और रोजगार से जोड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।” मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि मनुष्य ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है और उसमें असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास, परिश्रम और समर्पण से कोई भी ऊँचाई प्राप्त की जा सकती है।
“युवाओं को केवल डिग्री नहीं, दिशा भी चाहिए। हम उन्हें सिर्फ नौकरी के पीछे दौड़ने वाले नहीं, बल्कि रोजगार सृजनकर्ता बनाना चाहते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से स्टार्टअप्स, स्किल डेवेलपमेंट और स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।” – योगी आदित्यनाथ ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ पोर्टल को राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और युवा कल्याण विभाग ने मिलकर विकसित किया है। इस पोर्टल पर युवाओं को निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध होंगी:
ऑनलाइन स्किल ट्रेनिंग कोर्स
रोजगार मेलों और इंटरव्यू की जानकारी
स्टार्टअप गाइड और सरकारी योजनाओं की जानकारी
काउंसलिंग और मेंटरशिप सपोर्ट
यह पोर्टल खासकर ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के युवाओं को मुख्यधारा में लाने में मदद करेगा। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के हर जिले में कम से कम 10,000 युवाओं को इस पोर्टल से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सामाजिक संगठनों, उद्योग जगत और शिक्षा संस्थानों से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं को सक्षम बनाने में समाज की सामूहिक भागीदारी ज़रूरी है। सरकार अकेले बदलाव नहीं ला सकती; इसके लिए हर वर्ग को आगे आना होगा।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114