नई दिल्ली: मशहूर कंप्यूटर वैज्ञानिक और पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन ने हाल ही में भारत में बिताए अपने दिनों को ‘जादुई अनुभव’ बताया। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता और यहां के लोगों की गर्मजोशी ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया।
फ्रिडमैन ने अपने पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बातचीत के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस खास मुलाकात से पहले उन्होंने 45 घंटे का उपवास रखा ताकि वह मानसिक और आध्यात्मिक रूप से इस संवाद के लिए तैयार हो सकें।
पीएम मोदी से बातचीत के दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्रिकेट, फुटबॉल, चीन, अमेरिका, पाकिस्तान और पीएम मोदी के शुरुआती जीवन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। फ्रिडमैन ने कहा कि पीएम मोदी की टीम बहुत कुशल और सहयोगी थी और उनके अनुवादक ने बेहद शानदार काम किया।
उन्होंने कहा,”भारत केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है। यह एक विशाल और विविध देश है जिसमें हर जगह एक नया अनुभव मिलता है। मैंने सड़कों पर घूमकर रिक्शा में सफर करके और आम लोगों से मिलकर भारत को महसूस किया। यहां के लोग बेहद दयालु और सच्चे हैं।”
फ्रिडमैन ने बताया कि उन्होंने भारत के और हिस्सों को देखने का भी मन बनाया है और जल्द ही वे अपने दोस्त पॉल रोसली के साथ भारत की और यात्रा करेंगे।