ईरान (होर्मुज आइलैंड): सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ईरान के होर्मुज आइलैंड का समुद्र खून की तरह लाल दिखाई दे रहा है। इस नजारे ने लोगों को चौंका दिया है। कुछ इसे “खून की बारिश” बता रहे हैं तो कुछ इसे किसी रहस्यमयी शक्ति से जोड़ रहे हैं।
लेकिन इस घटना के पीछे कोई अलौकिक शक्ति नहीं बल्कि विज्ञान छिपा है। दरअसल, होर्मुज आइलैंड की मिट्टी में भारी मात्रा में आयरन ऑक्साइड मौजूद है जो इसे प्राकृतिक रूप से लाल रंग देता है। जब यहां तेज बारिश होती है, तो यह लाल मिट्टी बहकर समुद्र में मिल जाती है जिससे पानी खून जैसा लाल नजर आने लगता है।
यह इलाका पहले से ही अपने अनोखे लाल समुद्र तट और आकर्षक प्राकृतिक नजारों के लिए मशहूर है। लेकिन हालिया बारिश के बाद इस अनोखी घटना ने दुनियाभर के पर्यटकों और वैज्ञानिकों का ध्यान आकर्षित किया है।
हालांकि यह कोई खून की बारिश नहीं है बल्कि प्रकृति का एक खूबसूरत करिश्मा है, जो इस आइलैंड को और भी खास बना देता है।