देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में बीजेपी ने संगठनात्मक जिलों के नए जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है। सोमवार को घोषित इस लिस्ट में 19 जिलाध्यक्षों के नाम शामिल हैं। इसमें कई पुराने चेहरों को दोबारा मौका मिला है जबकि कुछ जिलों में नए चेहरों को कमान सौंपी गई है।
जिलाध्यक्षों की पूरी सूची:
– नैनीताल: प्रताप बिष्ट
– चम्पावत: गोविंद सामंत
– परवादून: राजेंद्र सिंह तड़ियाल
– देहरादून महानगर: सिद्धार्थ अग्रवाल
– रुद्रप्रयाग: भारत भूषण भट्ट
– पिथौरागढ़: गिरीश जोशी
– चमोली: गजपाल बर्तवाल
– पौड़ी: कमल किशोर रावत
– रुद्रपुर: कमल जिंदल
– अल्मोड़ा: महेश नयाल
– पछवादून: मीता सिंह
– कोटद्वार: राज गौरव नौटियाल
– उत्तरकाशी: नागेंद्र चौहान
– टिहरी: उदय रावत
– काशीपुर: मनोज पाल
– रुड़की: डॉ. मधु
– बागेश्वर: प्रभा गड़िया
कैसे हुआ नामों का चयन?
इन नामों को अंतिम रूप देने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी और राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के बीच गहन चर्चा हुई। इसके बाद सूची को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया जहां राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की सहमति के बाद नामों पर मुहर लगी।
नए जिलाध्यक्षों के ऐलान के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और सभी जिलों में भाजपा के संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर काम शुरू हो गया है।