प्रयागराज (उत्तर प्रदेश):- महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण 24 फरवरी को प्रयागराज में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह घोषणा प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने की। उन्होंने बताया कि बाद में नई तारीख घोषित कर परीक्षा कराई जाएगी।
इस साल महाकुंभ का 40वां दिन है और श्रद्धालुओं का रेला लगातार प्रयागराज पहुंच रहा है। बीते 39वें दिन 1.28 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अब तक कुल 58 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।
इस बीच केंद्रीय कारागार नैनी और जिला जेल के 1450 कैदियों के लिए भी गंगा स्नान की व्यवस्था की गई है। जेल प्रशासन ने संगम से गंगाजल लाकर एक कुंड में डाला है जहां बंदियों को पवित्र स्नान कराया जाएगा।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्थाएं और कड़ी कर दी हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मेले में आए सभी श्रद्धालु सुरक्षित और सुगमता से स्नान कर सकें।