प्रयागराज (उत्तर प्रदेश):- महिलाओं के निजी पलों के वीडियो चोरी कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के चंद्रप्रकाश फूलचंद महाराष्ट्र के लातूर के प्रज्वल अशोक तेली और सांगली के प्रज राजेंद्र पाटिल को गिरफ्तार किया है।
कैसे करते थे गंदा कारोबार?
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी टेलीग्राम ग्रुप पर दो-दो हजार रुपये में वीडियो बेचते थे। ये वीडियो महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं और अस्पतालों के सीसीटीवी फुटेज से चुराए गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने क्यूआर कोड के जरिए भुगतान लिया और वर्चुअल नंबरों से संपर्क करते थे।
नीट की तैयारी कर रहे थे दो आरोपी
तेली और पाटिल लातूर में मेडिकल परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे थे जबकि चंद्रप्रकाश मनरेगा मजदूर का बेटा है। उसने यूट्यूब पर अपने चैनल पर 55 से 60 वीडियो अपलोड किए थे जिनमें से कुछ महाकुंभ के थे।
बड़े रैकेट की आशंका
राजकोट के मैटरनिटी हॉस्पिटल से सीसीटीवी फुटेज चोरी करने में कुछ हैकर्स के शामिल होने का भी शक है। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है। फिलहाल तीनों आरोपियों को 1 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।