नई दिल्ली : चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है। मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेटस्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
इस मैच के लिए बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारत की प्लेइंग-11 में मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की वापसी, जबकि अर्शदीप सिंह को ड्रॉप किया गया।
भारतीय टीम आखिरी बार आईसीसी इवेंट (वनडे या टी20I) में चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में शाकिब अल हसन के बैगर उतरी थी।
वहीं, दुबई के इस मैदान पर भारत ने कुल 6 वनडे खेले है (सारे एशिया कप 2018), जिसमें पांच मैचों में जीत, जबकि एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था। यह आंकड़े बांग्लादेश की टीम का सिरदर्द बढ़ा रहे हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 2-2 बार हराया है। एक बार हॉन्ग कॉन्ग को मात दी।