Dastak Hindustan

10th बोर्ड परीक्षा : परीक्षा छूटने का डर या हिम्मत की हद? 8 फीट ऊंची दीवार फांदकर छात्रा ने दिया मैट्रिक एग्जाम

भागलपुर (बिहार):  बिहार में चल रहे मैट्रिक की परीक्षा में कई बार अजीबोगरीब मामला देखने को मिलता है।  ऐसे में भागलपुर से भी एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक लड़की को परीक्षा केंद्र में पहुंचने पर देर हुई, तो वहां मौजूद परीक्षा दिलवाने आये परिजन ने 8 फिट दीवाल फंदवाकर परीक्षा केंद्र छात्रा को पहुंचा दिया। ये पूरा मामला भागलपुर के घण्टाघर के समीप क्राइस्टचर्च स्कूल का है।

दसवीं बोर्ड के  लिए बनाए गए 63 केंद्र परीक्षा: बता दें कि दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 63 केंद्र बनाए गए हैं। सभी जगहों पर सख्ती के साथ परीक्षा ली जा रही है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर समय पहुंच रहे हैं।  लेकिन पहले ही दिन जाम के कारण कई छात्रों का परीक्षा छूट गया था। लेकिन बुधवार को क्राइस्टचर्च स्कूल में एक छात्रा को दीवार फंदवा कर अंदर भेजा गया।

12 मिनट लेट पहुंची परीक्षा केंद्र: परिजनों ने बताया कि “गाड़ी खराब हो जाने के कारण परीक्षा केंद्र पर 12 मिनट लेट पहुंची।  जिसके कारण अंदर प्रवेश नहीं मिला। स्कूल की प्रिंसिपल ने साफ तौर पर अंदर प्रवेश देने से मना कर दिया। “स्थानीय परिजनों ने छात्रा को यह कहकर अंदर भेज दिया कि एक साल का सवाल है।  छात्रा को उनलोगों ने बोल-बोल कर करीब 8 फीट से ऊंची दीवार फंदवा दी।

निगरानी के  साथ चल रही है  परीक्षा: आपको बता दें कि जिले का क्राइस्टचर्च विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में करीब 48000 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है।लगातार प्रशासन भी मॉनिटरिंग कर रही है। हालांकि खबर लिखने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *