Dastak Hindustan

दुबई आकर भीख मांगते हैं… IND-PAK मैच के लिए पाकिस्तानियों को नहीं मिल रहा UAE का वीजा पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस भारत के खिलाफ मैच का बेसब्री से इंतज़ार

इस्लामाबाद (पकिस्तान ) : पाकिस्तान सुबह शाम इस्लाम के नाम पर खाड़ी देशों से अपना रिश्ता जोड़ता रहता है। लेकिन पाकिस्तानियों की हरकतें ऐसी हैं कि मिडिल ईस्ट में देश इनके साथ सिर्फ मजबूरी में संबंध रखते हैं। यूएई जैसे देश जिनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन की ओर बढ़ रही है। वह भी पाकिस्तानियों का स्वागत करने को तैयार नहीं हैं। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि यूएई पाकिस्तान के कुछ शहरों के लोगों को वीजा नहीं दे रहा। इसकी सीधे पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पाकिस्तानी यह मान रहे हैं। पाकिस्तान के लोगों से जब यूट्यूबर सुहैब चौधरी ने बात की तो उन्होंने कहा कि वह अपने देश का नाम लेने से डरते हैं।

दुबई जाने के लिए मारामारी

पाकिस्तानी अपने घरेलू मैदान पर मैच देखने भले ही न जा रहे हों लेकिन भारत के खिलाफ मैच देखने के लिए टिकट और वीजा की होड़ मची हुई है।  ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी तादाद में पाकिस्तान और बाकी देशों में रहने वाले पाकिस्तानी, भारत के खिलाफ होने वाला मैच देखने के लिए दुबई जाना चाहते हैं लेकिन उनके सामने बहुत बड़ी समस्या है।

वीजा के  आवेदन हो  रहे खारिज

कुछ क्रिकेट फैंस तो ऐसे थे जिन्होंने ऑनलाइन वीजा आवेदन रद्द होने के बाद ई-मेल और फोन के जरिए दूतावास से संपर्क करने की भी कोशिश की  हालांकि वहां भी इनके हाथ निराशा ही लगी और कोई जवाब नहीं मिला।  रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से लोग यूएई वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हैं लेकिन वर्किंग वीजा के अलावा उन्हें टूरिस्ट वीजा की मंजूरी नहीं मिल रही है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *