सहारनपुर (उत्तर प्रदेश): शादी हर शख्स का ख्वाब होती है। हर कोई शादी के बाद नया जीवन शुरू करके अपनी नई दुनिया बसाता है। लेकिन कैसा हो कि शादी ही किसी शख्स के मौत का सामान बन जाए? ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश की एक महिला के साथ जहां उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद पुलिस महकमे सहित पूरे जिले में हड़कंप मच गया। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूपी के सहारनपुर से एक चौकाने वाला मामल सामने आया है। जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। अब पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पति, देवर, सास और ननद को नामजद किया है। उधर, पुलिस भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और दहेज एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
गंगोह इलाके के एक गांव निवासी विवाहिता के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटी की शादी फरवरी 2023 में हरिद्वार निवासी युवक के साथ धूमधाम से की थी। उन्होंने बेटी की शादी में एक कार और 15 लाख रुपये नगदी के साथ लाखों के जेवर दिए थे. बावजूद इसके वर पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे। ये सब मिलने के बाद भी नाखुश ससुरालीजन शादी के बाद स्कार्पियो और 25 लाख रुपये नगद मांग कर रहे थे। जबकि विवाहिता के पिता ने असमर्थता जताते हुए अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पति और ससुरालियों ने विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इतना ही नहीं, मारपीट कर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से भी निकाल दिया।