Dastak Hindustan

एलएलसी टेन-10 लीग का भव्य आगाज, क्रिकेट और सितारों का लगेगा तड़का

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! एलएलसी टेन-10 लीग की शानदार शुरुआत होने जा रही है। इस लीग का उद्घाटन समारोह गुरुवार को लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के मशहूर गायक स्वरूप खान अपनी गायकी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके बाद पहला मुकाबला आईआईएमटी मेरठ इनवेडर्स और वेंकटेश्वरा लायंस मुरादाबाद के बीच खेला जाएगा।

12 टीमों के बीच होगा रोमांचक मुकाबला
इस लीग में उत्तर प्रदेश की 12 टीमें भाग ले रही हैं, जो राज्य के अलग-अलग शहरों का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन टीमों के मेंटर क्रिस गेल, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और ब्रेट ली हैं। वहीं लीग के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा हैं और लीग कमिश्नर जोंटी रोड्स को बनाया गया है।

तीन ग्रुप में बंटी टीमें
लीग में 12 टीमों को तीन ग्रुप में बांटा गया है:
1. ग्रुप-1: झांसी, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी
2. ग्रुप-2: मेरठ, मोरादाबाद, केरासा लखनऊ, डे स्प्रिंग ईगल्स लखनऊ
3. ग्रुप-3: मथुरा, कानपुर, आगरा, बरेली

लीग में कुल 24 मैच खेले जाएंगे जिनमें से 18 मैच ग्रुप स्टेज में होंगे और 6 मैच नॉकआउट राउंड में होंगे।

22 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला
यह टूर्नामेंट 13 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। 22 फरवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले 21 फरवरी को मशहूर गायक जावेद अली अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगे जबकि फाइनल मैच के दिन बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपने बैंड के साथ मंच पर धमाल मचाएंगे।

मैचों का सीधा प्रसारण
एलएलसी टेन-10 लीग का हर मुकाबला प्रसार भारती के वेव्स चैनल पर सीधा प्रसारित किया जाएगा ताकि दर्शक घर बैठे इस रोमांचक टूर्नामेंट का आनंद उठा सकें।

क्रिकेट और मनोरंजन के इस शानदार संगम के लिए तैयार हो जाइए!

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *