Dastak Hindustan

बहराइच में बड़ा हादसा: डंपर ने कार को मारी टक्कर, हादसे में दवा लेने लखनऊ जा रहे परिवार के पांच सदस्यों की मौत

(बहराइच )उत्तर प्रदेश: लखनऊ हाइवे पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में करीम बेहड स्थित गुप्ता ढाबा के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में दवा लेने जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बहराइच में मटेरा थाना क्षेत्र निवासी परिवार के साथ यह हादसा हुआ। बहराइच-लखनऊ मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह करीब सवा 6 बजे कार और डंपर में टक्कर हो गई। कैसरगंज की ओर से आ रही डंपर ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 महिलाओं और सेना के फौजी समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।

एसएचओ हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि हादसा बहुत भीषण था। कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया। हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया। इस हादसे में परिवार की एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।

इस हादसे में 28 वर्षीय अबरार, 65 वर्षीय गुलाम हजरत, 60 वर्षीय फातिमा, एक माह की बेटी हानिया और कार चला रहे 22 साल के चांद की मौत हो गई। रुकैया नामक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *