(नई दिल्ली): चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सामने आई जानकारी में बड़ा खुलासा हुआ जिसमें बताया गया कि वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल होंगे।
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं। इसके बाद से कयास लगने शुरू हो गए थे कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में भी शामिल किया जा सकता है। अब सामने आई जानकारी में बताया गया कि वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में टीम इंडिया के किस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना गया था। कुलदीप ने लंबे वक्त से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में खेला था। इसके बाद भारतीय स्पिनर इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर रहे।
फिर कुलदीप ने 30 जनवरी के 2 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के लिए रणजी मैच खेला जो मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला गया। इस मैच के जरिए उन्होंने पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर ली है।
हालांकि अब सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में कुलदीप यादव को रिप्लेस करेंगे। बताते चलें कि वरुण चक्रवर्ती लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वरुण इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं। सभी टीमें 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने अब तक नहीं खेला वनडे
गौर करने वाली बात यह है कि वरुण चक्रवर्ती ने अब तक अपने करियर में एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। वह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल रहे हैं। वरुण ने अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 18 पारियों में उन्होंने 14.57 की औसत से 33 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।