Dastak Hindustan

महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज, आज हो सकता है नए सीएम का फैसला

महाराष्ट्र (मुंबई):-  महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। फिलहाल किसी नेता के नाम पर सहमति नहीं बनी है। मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे आज अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे। वह सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंच चुके हैं। हालांकि नए सीएम के नाम की घोषणा तक एकनाथ शिंदे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। इसलिए नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला जल्द होना ज़रूरी है। सूत्रों के मुताबिक आज शाम तक महायुति (एनडीए गठबंधन) के भीतर इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं सीएम:

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भाजपा को सीएम पद देने पर महायुति में सहमति बन चुकी है। भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है। साथ ही शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार गुट) से एक-एक डिप्टी सीएम बनाने की संभावना जताई जा रही है।

शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से यह मांग की जा रही है कि एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए। पार्टी बिहार मॉडल लागू करने की वकालत कर रही है जैसा कि बिहार में भाजपा ने अधिक सीटें जीतने के बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद दिया था।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला था। लेकिन सीएम पद को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान जारी है। ऐसे में आज का दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। राज्य की जनता की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री कब मिलेगा और वह कौन होगा। राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं के बीच आने वाले कुछ घंटे बेहद निर्णायक हो सकते हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *