Dastak Hindustan

सिंघम अगेन’: सर्कस के बाद रोहित शेट्‌टी के नाम दर्ज हुई एक और असफलता

रोहित शेट्‌टी और अजय देवगन निर्मित, निर्देशित और अभिनीत सिंघम अगेन वर्ष 2024 की बहु प्रतीक्षित और सबसे बड़ी फिल्म थी। सिने गलियारों में बहती हवाओं के अनुसार 350 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म के प्रचार प्रसार पर ही निर्माताओं द्वारा 50 करोड़ की राशि खर्च की गई, जिससे इसकी कुल लागत 400 करोड़ हो गई। लेकिन प्रदर्शन के बाद इस फिल्म को दर्शकों से जो प्रतिक्रिया मिली उससे देखते हुए यह स्पष्ट हो गया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूलने में असफल होगी और अब तक इसके कारोबार को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया है रोहित शेट्‌टी की यह मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हो गई है। अपने दूसरे सप्ताहांत तक इस फिल्म ने मात्र 211 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

इस फिल्म की असफलता की घोषणा सोशल मीडिया पर सबसे पहले लाइफ बैरी डॉट कॉम ने की थी। अनाधिकृत तौर पर ट्रेड पर नजर रखने वाले और एंटरटेनमेंट समाचारों के एडिटर राजेश कुमार भगताणी ने 5 नवम्बर को लिखा था, 4थे दिन सिंघम अगेन की कमाई में आई 50% की गिरावट, लागत वसूलना मुश्किल, रोहित शेट्‌टी के नाम दर्ज हुई एक और असफलता।

 

फिल्म प्रदर्शन के दूसरे दिन से ही सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गिरावट दर्ज करना शुरू कर दिया था। हालांकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, लेकिन यह कमाई उस हिसाब से कम थी, जिस हिसाब से इस फिल्म में सितारों की फौज और प्रचार प्रसार किया गया था। इसके साथ ही फिल्म को 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सांस फूल गई है।

 

सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। अब इसे पूरी तरह से असफल फिल्म मान लिया गया है। इस फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसकी कमाई अब तक अपने लागत को भी पार नहीं कर सकी है। 11वें दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 211.00 करोड़ रुपये ही हो सकी है।

आइए जानते हैं कि फिल्म का अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है।

सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दिवाली के एक दिन बाद रिलीज हुई फिल्म के हिसाब से देखें तो यह कलेक्शन संतोषजनक नहीं माना जा सकता। वहीं दूसरे दिन से ही फिल्म की कमाई में गिरावट नजर आने लगी थी। शनिवार को फिल्म ने 42.5 करोड़ और रविवार को 35.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *