चीफ ब्यूरो, विवेक मिश्रा जी।
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र जिले में थाना कोन पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से 500 रुपये के 10,000 नकली नोट, एक प्रिंटर, लैपटॉप, 27 सादे स्टाम्प पेपर और बिना नंबर की एक अल्टो कार बरामद की है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों पर अंकुश लगाना था। इस सफलता में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी ओबरा का भी योगदान रहा।
थाना कोन पुलिस 7 नवंबर की रात को छठ पूजा के दौरान रामगढ़ स्थित इंडियन बैंक के पास गश्त कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में नकली नोटों का कारोबार जोरों पर है। सूचना के अनुसार दो लोग बिना नंबर की अल्टो कार से तेलगुड़वा की ओर जा रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत संदिग्ध कार का पीछा किया। रामगढ़ मार्केट में एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए रुकी कार से दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 500 रुपये के 20 नकली नोट बरामद किए जिनकी कुल कीमत 10 हजार रुपये थी और उन पर एक ही सीरियल नंबर (6AQ 938124 Reserve Bank of India) अंकित था। साथ ही, कार की डिग्गी से नोट छापने वाला प्रिंटर, लैपटॉप और 10 रुपये के 27 सादे स्टाम्प पेपर भी बरामद किए गए।
अभियुक्तों की पहचान और पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रमोद मिश्रा (उम्र 40 वर्ष, निवासी चुर्क बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र) और सतीश राय (उम्र 27 वर्ष, निवासी पचौरा, थाना कोतवाली चुनार मीरजापुर) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे पहले मिनरल वाटर के विज्ञापन प्रिंट करने का अभ्यास करते थे। यूट्यूब से नकली नोट छापने की तकनीक सीखने के बाद उन्होंने 500 रुपये के असली नोट को स्कैन करके 500 रुपये के नकली नोट बनाना शुरू किया। नकली नोटों को मार्केट में चलाने की योजना के तहत दोनों अब तक लगभग 30 हजार रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुके थे। उनका उद्देश्य त्योहारी सीजन का फायदा उठाकर और अधिक नकली नोट बाजार में चलाना था।
पुलिस की बरामदगी
500 रुपये के 10 हजार रुपये के नकली नोट
एक लैपटॉप
एक प्रिंटर
27 सादे स्टाम्प पेपर (10 रुपये वाले)
एक बिना नंबर प्लेट की अल्टो कार
इस कार्रवाई में थाना कोन के प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता उपनिरीक्षक धर्मदेवयादव, हेड कांस्टेबल मुकेश भारती, हेड कांस्टेबल चालक मुकेश कुमार और कांस्टेबल रुपेश कुमार कांस्टेबल दीपक कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी पुलिसकर्मियों ने सतर्कता और तत्परता के साथ नकली नोट छापने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। अभियुक्तों के खिलाफ धारा 178, 179, 180, 181 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में नकली नोट के कारोबार पर एक बड़ी रोकथाम लगी है। पुलिस का यह अभियान त्योहारों के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आम जनता में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए अहम साबित हुआ है।