नई दिल्ली :- आप भी अक्सर ये सोचते होंगे कि सोना-चांदी के जेवरात बैंक लॉकर में रखना सेफ है लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक परिवार का बैंक लॉकर से 50 लाख रुपये का सोने-चांदी का सामान गायब हो गया। लेकिन ये पूरा मामला कैसे हुआ चलिए आपको बताते हैं।
इस बैंक के लॉकर का है ये मामला
बैंक ऑफ बड़ौदा की ग्राहक ईशा गोयल ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार के बैंक लॉकर से 50 लाख रुपये का सोने-चांदी का जेवर गायब हो गए हैं। उन्होंने बताया कि करवा चौथ के अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को उन्हें बैंक से फोन आया और तुरंत बैंक ब्रांच में आने को कहा गया। अपने पति और ससुर के साथ बैंक पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनका लॉकर टूटा हुआ है और सारे गहने गायब हैं।
बैंक स्टाफ ने नहीं दिया कोई भी जवाब
उन्होंने बताया कि लॉकर में 40-50 तोला सोना और 50-60 तोला चांदी थी। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारियों ने परिवार के सवालों के बावजूद कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “हमें बैंक ने ही बुलाया था और जब हम पहुंचे तो बैंक के लोग चुप थे।”