नई दिल्ली :- हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार होता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्स 200 अंकों तक उछला है जबकि निफ्टी 24800 के पार कर गया है। बाजार खुलने के बाद बजाज हाऊसिंग के शेयर 3% की बढ़त के साथ, जबकि सीजी पावर के शेयर 5% की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। हालांकि शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली हावी होती दिखी और इंडेक्स लाल निशान पर पहुंच गए।
इससे पहले ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार सक्रियता के बीच मंगलवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स में उछाल आया और यह शुरुआती कारोबार में 239.33 अंक चढ़कर 81,390.60 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 72.95 अंक चढ़कर 24,854.05 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में कैसी रही चाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, नेस्ले और बजाज फिनसर्व सर्वाधिक लाभ में रहे। टाटा स्टील, कोटक महिन्द्रा बैंक, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी पिछड़ने वालों में शामिल रहे।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,225.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,261.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।