सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन और पुष्प चक्र अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सलामी दी।
पुलिस स्मृति दिवस का महत्व:
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग में CRPF के 10 जवान चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हो गए थे। इस दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है और प्रत्येक वर्ष इस दिन को पुलिसकर्मियों की शहादत को याद किया जाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग:
– पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा
– अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी
– अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह
– समस्त क्षेत्राधिकारीगण
– प्रतिसार निरीक्षक
– समस्त थाना प्रभारी
– अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण
पुलिस अधीक्षक का संदेश:
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराया और विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को याद किया।