लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- प्रख्यात पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने शुक्रवार को लखनऊ में अपने कॉन्सर्ट के लिए इकाना स्टेडियम का रुख किया। इसके बाद उन्होंने नवाबी नगरी की प्रसिद्ध चौक मार्केट में 100 ग्राम मक्खन मलाई का स्वाद लिया। दिलजीत ने इसके लिए दुकानदार को 500 रुपये दिए जबकि इस स्वादिष्ट मिठाई की असल कीमत केवल 80 रुपये थी।
दिलजीत ने दुकानदार से बाकी पैसे वापस नहीं लिए और इस दौरान दुकानदार से फोटो भी खिचवाई। दुकान के मालिक दीपक ने बताया कि दिलजीत की टीम से गुरुवार सुबह मक्खन मलाई खाने का कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन दिलजीत देर रात तक व्यस्त थे जिस कारण वह सुबह समय पर दुकान पर नहीं आ पाए। हालाँकि जब वह दुकान पहुंचे तो उनके साथियों ने उन्हें गर्मागरम मक्खन मलाई सर्व की। दिलजीत ने इस मौके पर दुकान के आसपास का वीडियो भी शूट कराया। उनके इस सरल और उदार व्यवहार ने दुकानदार के दिल को छू लिया।
वहीं दिलजीत का लाइव म्यूजिक कंसर्ट शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मद्देनजर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं और साथ ही एडवाइजरी भी जारी की है।