नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाई प्रोफाइल एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर नए खुलासे सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनका संबंध लिंग लॉरेंस गैंग से बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस विभिन्न एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है। हत्या के पीछे के कारण और आरोपियों के संबंधों को लेकर अभी भी रहस्य बना हुआ है।
इस बीच बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट ने चर्चा का विषय बना दिया है। शनिवार को किए गए पोस्ट में जीशान ने एक शायरी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को, बस बात ये है कि जंगल में कोई गीदड़ शेर नहीं होता।” इस क्रिप्टिक पोस्ट को कई यूजर्स ने हत्या से जोड़कर देखा है और इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।
जीशान इससे पहले शुक्रवार को भी एक गहरा संदेश देते हुए पोस्ट कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले यूजर्स उनकी इन पोस्ट्स को संकेत के रूप में देख रहे हैं जो शायद हत्याकांड के कारणों और उसमें शामिल लोगों की ओर इशारा कर रहे हैं।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ और जांच जारी है और यह देखा जा रहा है कि क्या इसका संबंध किसी बड़े गिरोह या राजनीतिक षड्यंत्र से हो सकता है।