Dastak Hindustan

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के तिमाही नतीजे आए सामने

महाराष्ट्र(मुंबई):- रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के तिमाही नतीजे आ गए हैं। FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़ गया है। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 24,750 करोड़ रुपये से 14.5% बढ़कर 28,338 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस जियो के EBITDA में 16.1% की वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष के 12,953 करोड़ रुपये की तुलना में 15,036 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन में भी थोड़ा सुधार हुआ, जो 52.3% की तुलना में 53.1% पर आ गया।

FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 195.10 रुपये का ARPU दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का ARPU 181.70 रुपये था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने डिजिटल सर्विसेज में ग्रोथ का श्रेय ARPU में वृद्धि और बेहतर कस्टमर इंगेजमेंट को दिया। अंबानी ने कहा, “डिजिटल सर्विसेज में ग्रोथ ARPU में वृद्धि और कस्टमर इंगेजमेंट मेट्रिक्स में सुधार के कारण हुई।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *