Dastak Hindustan

आभूषण बनवाने वालों के लिए खुशखबरी! सोने और चांदी के रेट में आज भी गिरावट

नई दिल्ली :- सोने-चांदी के रेट में आज भी गिरावट है। पिछले पिछले एक हफ्ते में सोना 1134 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। जबकि, चांदी की कीमत एक हफ्ते में 92200 से 88311 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। इस अवधि में चांदी के भाव 3889 रुपये गिरे। 4 अक्टूबर को सोना 75964 रुपये पर बंद हुआ था। शनिवार और रविवार को रेट जार नहीं होते। अगर पिछले 3 हफ्तों की बात करें तो सोना अभी 1125 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है। जबकि, चांदी 88917 रुपये किलो के मुकाबले अब 88311 पर आ गई है। यानी चांदी तीन हफ्ते पहले के रेट से 606 रुपये सस्ती है।

धतु आज के रेट कल के रेट अंतर

24 कैरेट गोल्ड 74830 75009 -17923 कैरेट गोल्ड 74530 74709 -17922 कैरेट गोल्ड 68544 68708 -16418 कैरेट गोल्ड 56123 56257 -13414 कैरेट गोल्ड 43776 43880 -104चांदी 88311 88661 -350स्रोत: IBJAआईबीजेए के रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 179 रुपये गिरकर 74830 रुपये पर आ गई है। जबकि, चांदी का भाव 350 रुपये गिरकर 88311 रुपये पर आ गया है। बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *