वाशिंगटन (अमेरिका): ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव को देखकर दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने ईरान और इजरायल की तुलना स्कूल में लड़ रहे दो बच्चों से कर दी है। ट्रंप ने ये भी दावा किया कि जब तक वो अमेरिका के राष्ट्रपति रहे उन्होंने ईरान की सैन्य शक्ति को काबू में रखा।
अमेरिका चुनाव से पहले ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध पर रिएक्शन देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने इसका दोषी बाइडन प्रशासन को ठहराया। उन्होंने एक बयान में कहा कि दुनिया जल रही है और हालात काबू से बाहर हो रहे हैं। हमारे पास कोई नेतृत्व नहीं है।
ईरान-इजरायल युद्ध पर ट्रंप का बयान
बता दें कि मंगलवार को देर रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइल से हमला बोल दिया। इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने एक के बाद एक करीब 400 बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हमले में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं मिली है। इजरायल ने अपने नागरिकों को बम शेल्टर में रखा है। इस हमले के बाद एक बार फिर दो देश आमने-सामने हो गए हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमले की निंदा करते हुए ईरान को खुली चेतावनी दे डाली है।