इजरायल :- लेबनान में इजरायल की सेना ने जमीनी हमला शुरू कर दिया है। इजरायल की सेना की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की रात में आईडीएफ लेबनान के अंदर घुस गई है। जमीनी हमला उत्तरी सीमा के निकट स्थित लेबनानी गांवों पर किया गया है। इजरायल की तरफ से कहा गया है कि हिजबुल्लाह आतंकी इनका इस्तेमाल उत्तरी इजरायल में हमला करने के लिए करते हैं। लेबनान में शुरू हुआ जमीनी अभियान सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किए जा रहे हैं।
उत्तरी सीमा से शुरू हुआ जमीनी अभियान
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने अपने जमीनी हमले की शुरुआत लेबनान की उत्तरी सीमा के पास स्थित गांवों से की है। IDF का दावा है कि हिजबुल्लाह आतंकवादी इन गांवों का इस्तेमाल उत्तरी इजरायल पर हमले करने के लिए करते हैं। इस अभियान की तैयारी IDF के सैनिकों ने पिछले कुछ महीनों से की थी और इसमें इजरायली वायु सेना भी सहयोग कर रही है। उल्लेखनीय है कि 2006 के बाद यह पहला मौका है जब इजरायली सेना ने लेबनान के अंदर प्रवेश किया है।
अटैक पर आया अमेरिका का बयान
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) द्वारा लेबनान की सीमा के अंदर शुरू किए गए जमीनी हमले को लेकर अमेरिका का बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि इजरायल ने अमेरिका को सूचित किया है कि वे सीमा के पास हिजबुल्लाह के सीमित ढांचे को निशाना बनाकर यह अभियान चला रहे हैं।
इसके पहले हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह पर हुए हमले के बारे में अमेरिका ने स्पष्ट किया था कि उसे इस हमले की कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गई थी।
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने लेबनान की उत्तरी सीमा के कई गांवों पर हमला किया है जहां इजरायली टैंक भी दाखिल हो चुके हैं। लेबनानी सेना पहले से ग्राउंड अटैक की आशंका के चलते इन इलाकों से पीछे हट गई थी। जानकारी के अनुसार लेबनानी सेना ने सोमवार रात लगभग 9 बजे दक्षिणी लेबनान में अपने कई ठिकानों से पीछे हटना शुरू कर दिया था।
इससे पहले IDF के प्रवक्ता अवीचाई अद्राई ने अरबी भाषा में बयान जारी कर गांव के निवासियों को स्थान खाली करने की चेतावनी दी थी ताकि वे संभावित हमले से बच सकें।