Dastak Hindustan

RBI इस साल भी रेपो रेट में नहीं करेगा कटौती

नई दिल्ली :- भारतीय रिजर्व बैंक इस साल भी रेपो रेट में कोई कटौती नहीं करेगा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा है कि खाद्य महंगाई के मोर्चे पर अनिश्चितता को देखते हुए आरबीआई रेपो रेट में संभवत: कटौती नहीं करेगा। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बुधवार को पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दर घटा सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये चार साल से ज्यादा समय में पहली बार होगा। ऐसा माना जा रहा है कि अन्य देशों के केंद्रीय बैंक भी फेडरल रिजर्व को देखते हुए ब्याज दरें घटा सकते हैं।

चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक करना पड़ सकता है इंतजार

सी. एस. शेट्टी ने कहा, ”कई केंद्रीय बैंक ब्याज दरों के मोर्चे पर स्वतंत्र फैसले ले रहे हैं। हालांकि, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती का असर सभी पर पड़ेगा, लेकिन आरबीआई ब्याज दर में कटौती पर फैसला लेने से पहले खाद्य महंगाई को ध्यान में रखेगा। हमारा भी यही विचार है। हमारा ये भी मानना है कि इस साल रेपो रेट में शायद कोई कटौती नहीं होगी। जब तक खाद्य महंगाई नीचे नहीं आती, तब तक रेपो रेट में कटौती मुश्किल है और इसके लिए शायद हमें चौथी (जनवरी-मार्च 2025) तिमाही के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।”

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *