नई दिल्ली। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्ता की सवारी करने के लिए कर्नाटक, तेलगांना और हिमाचल प्रदेश की तरह सात लुभावने वादों की पोटली को चुनावी गारंटी के रूप में पेश करने का एलान किया है। वादों की इस पोटली में कांग्रेस ने किसानों, नौजवानों, महिलाओं, गरीबों के साथ मध्यम वर्ग सबको साधने के लिए अलग-अलग गारंटियां दी है।
हरियाणा के लिए कांग्रेस ने किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी तो वृद्ध, विधवाओं और दिव्यांगों को छह हजार रुपए मासिक पेंशन, महिलाओं को दो हजार रुपये महीने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का एलान किया है।
हरियाणा की सत्ता में आने पर कांग्रेस ने युवाओं को दो लाख सरकारी नौकरियां देने तो मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की गारंटी भी दी है तो सामाजिक न्याय की सियासत साधने के लिए जाति जनगणना का वादा करता है।
सामाजिक सुरक्षा की गारंटी
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को कई चुनावी वादे किए। सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने के लिए वरिष्ठ नागरिकों, विधवा और दिव्यांगों का पेंशन छह हजार रुपये महीने करने के साथ प्रदेश के सभी नागरिकों को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराने की भी गारंटी दी है। कामकाजी मध्यम वर्ग के लिए ओपीएस की बहाली को भी कांग्रेस अध्यक्ष ने सामाजिक सुरक्षा की गारंटी का हिस्सा बताया।
महिलाओं के लिए कई एलान
कांग्रेस ने सूबे की महिलाओं को सशक्त बनाने की गारंटी के तहत दो हजार रुपए महीने का भत्ता देने के साथ उनकी रसोई का बजट घटाने के लिए 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार सिलेंडर की महंगाई बढ़ा रही है और हम इसे घटाते रहेंगे।
खुशहाली लाने की गारंटी
हरियाणा सरकार में दो लाख नौकरियां खाली होने का दावा करते हुए कांग्रेस ने भर्ती विधान लागू करते हुए इन सब पर भर्ती कर युवाओं को साधेगी। भूपेंद्र सिंह हुडडा ने कहा कि हरियाणा इस समय बेरोजगारी में नंबर एक है और हम इस हालात को बदलेंगे। मुफ्त बिजली और मुफ्त इलाज की गारंटी को खरगे ने सूबे की सभी जनता के लिए खुशहाली लाने की गारंटी के तौर पर पेश किया।