नई दिल्ली :- हिंदू धर्म का त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, अब पहले दशहरा और फिर सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दीवाली है। ऐसे में खबर आ रही है कि दशहरा पर किसानों के खाते में 18वीं किस्त भेजी जाएगी। यही नहीं जिन पात्र किसानों के खाते में 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिला था। उन्होने यदि सरकार द्वारा जारी नियमों को फॉलो कर लिया होगा तो उनके खाते में दो किस्तों के पैसे भी एक साथ भेजे जा सकते हैं। यानि ऐसे किसानों के खाते में सीधे 4000 रुपए भेजने की प्लानिंग सरकार ने की है। आपको बता कि इससे पहले 18 जून को किसानों के खाते में 17वीं किस्त भेजी गई थी।
किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 4000 रुपए
दरअसल, जो किसान पात्र होने के बावजूद भी किसी तकनीकि खामी के कारण 14वीं किस्त से वंचित कर दिये गए थे। बताया जा रहा है कि ऐसे किसानों को 18वीं किस्त के दौरान शामिल किया जाएगा। सूत्रों की माने तो ऐसे किसानों की अलग से लिस्ट तैयार की जा रही है। ऐसे किसानों के खातों में 2000 नहीं, बल्कि 4000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि सरकार की ओर से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) को लेकर ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गय़ी है।