अमेरिका न्यूज एजेंसी:-इसी साल जून में अमेरिकी सरकार ने अनआइडेन्टिफ़ाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स यानी यूएफ़ओ से जुड़ी एक रिपोर्टडिक्लासिफ़ाई की जिसमें कहा गया कि अब तक पृथ्वी पर एलियन्स के आने के सबूत नहीं मिले हैं | हालांकि रिपोर्ट में एलियन्स के होने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है|बीते कई दशकों से वैज्ञानिक इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश कर रहे हैं| वो पृथ्वी से क़रीब चार लाइट ईयर दूर ऐल्फ़ा सेन्चुरी नाम के तारामंडल में जीवन की तलाश शुरू करने वाले हैं|लेकिन क्या वो एलियन्स को खोज पाएंगे? और क्या पृथ्वी से दूर कहीं और भी जीवन है? इस सप्ताह दुनिया जहान में पड़ताल इन्ही सवालों की|नैटली हेन्स लेखिका वो बताती हैं कि दो हज़ार साल पहले जब न तो स्पेस ऑब्ज़र्वेटरी थी और न ही अंतरिक्षयान की कल्पना की गई थी| उस वक्त लुशियन्स नाम के एक यूनानी लेखक ने अपनी किताब में पृथ्वी से दूर जीवन का ज़िक्र किया है|