इंग्लैंड :- इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है। जिसमें समरसेट और सरे के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। इस मैच में कुछ ऐसा वाकया देखने को मिला जो मैच के दौरान काफी कम देखने को मिलता है। कप्तान ने मैच जीतने के लिए ऐसी रणनीति बनाई के गेंदबाजी वाली टीम के सभी 11 खिलाड़ी एक ही फ्रेम में आ गए। एक अकेले बल्लेबाज को आउट करने के लिए कप्तान अपने सभी 10 फील्डर्स को क्रीज के पास बुला लिया था।
समरसेट के कप्तान की रणनीति आई काम
समरसेट और सरे के बीच खेले गए मैच को आखिरी की 10 मिनटों में सरसेट टीम ने जीत लिया था। दरअसल मैच खत्म होने में 10 मिनट बची थी और सरसेट को मैच जीतने के लिए एक विकेट चाहिए थे। जिसके बाद समरसेट के कप्तान कप्तान लुईस ग्रेगरी ने अपने सभी 10 फील्डर्स को क्रीज के पास बुलाया और फिर पूरी टीम ने सरे के बल्लेबाज डैनियल वॉरल पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। आखिर में समरसेट के कप्तान लुईस ग्रेगरी की ये खास रणनीति टीम के काम आई और दबाव नें बल्लेबाज ने अपना विकेट खो दिया। जिसके चलते समरसेट ने मैच को 112 रनों से अपने नाम कर लिया।