Dastak Hindustan

कंगना रनौत को लेकर पिछली मंत्री की जुबान

शिमला (हिमाचल प्रदेश):- भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस के एक मंत्री की जुबान फिसल गई है। उन्होंने विधानसभा में खड़े होकर एक्ट्रेस और सांसद के खिलाफ शर्मनाक बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिमाचल की कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री और किन्नौर जिले से विधायक जगत नेगी ने कहा कि कंगना बाढ़ प्रभावित इलाके में इसलिए नहीं आईं, क्योंकि अगर मेकअप खराब हो जाता तो पता नहीं चलता कंगना हैं या कंगना की मां हैं। मंत्री ने यह बयान सांसद द्वारा हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं करने को लेकर दिया, जबकि कंगना के संसदीय क्षेत्र में बादल फटने से हुए हादसे में 34 लोग जान गंवा चुके थे। मंडी में 9 लोग मारे जा चुके हैं।

कंगना के ट्वीट का जिक्र करके कसा तंज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा सेशन में अपने संबोधन में मंत्री जगत नेगी ने सांसद कंगना रनौत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा करने तब आईं, जब सब ठीक हो चुका था। वैसे भी वे बारिश के दिनों में नहीं आती। अगर बारिश में आ जाती तो मेकअप धुल जाता और सच सामने आ जाता है। फिर पता नहीं चलता कि वो कंगना हैं या कंगना की मां हैं।

कैबिनेट मंत्री और किन्नौर से विधायक जगत नेगी ने यह भी कहा कि अगर प्रदेश में कहीं बादल फट जाए। मंत्री और विधायक 2 दिन बाद मौके पर पहुंचें, जैसा कि सांसद कंगना रनौत ने किया तो क्या होगा? कंगना जी ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि उनसे अधिकारियों और विधायकों ने कहा कि हिमाचल में अभी भारी बारिश का रेड अलर्ट है। इसलिए आप हिमाचल के दौरे पर न जाएं। हम जानना चाहेंगे कि वे अधिकारी और सांसद कौन हैं, जिन्होंने सांसद को इतनी भली सलाह दी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *