Dastak Hindustan

आपातकाल के समय काम आते हैं Apple के ये खास फीचर्स

नई दिल्ली। भारत के साथ-साथ दुनियाभर में लाखों लोग Apple के प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। इन डिवाइस को कंपनी कई खास फीचर्स और अपग्रेड के साथ अपने कस्टमर्स के लिए पेश करती है। Apple डिवाइस सबसे एडवांस तकनीकों में से एक हैं। इससे यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस मिलने के साथ-साथ रियल टाइम से सिक्योरिटी भी मिलती है।

अब सवाल उठता है कि एपल प्रोडक्ट अपने यूजर्स की सुरक्षा कैसे करते हैं। इसमें एपल के इमरजेंसी फीचर्स आपकी मदद करते हैं। यह तकनीक न केवल डिवाइस पर आफके अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करती है, बल्कि रियल लाइफ की स्थितियों में भी आपकी मदद करती है। अक्सर हम ऐसी घटनाएं सुनते हैं,जिसमें Apple इन फीचर्स ने लोगों की मदद की है। अब ये फीचर iPhone ही नहीं Apple Watch में भी काम करते हैं।

इन फीचर में फॉल डिटेक्शन, इमरजेंसी SOS, हाई और लो हार्ट रेट डिटेक्शन, ECG और बहुत कुछ शामिल हैं। लेकिन, ये तभी आपकी मदद कर सकते हैं जब आप इनका सही तरीके से इस्तेमाल करना जानते हों। आइये जानते हैं कि ये फीचर कैसे काम करते हैं।

इमरजेंसी SOS

सबसे पहले कंपनी के इमरजेंसी SOS की बात करते हैं, जो यूजर की मदद के लिए तेजी से और आसानी से कॉल कर सकता है और इमरजेंसी कॉन्टेक्ट को अलर्ट कर सकता है।

SOS पर कॉल का मतलब है कि iPhone अपने आप लोकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल करता है और इमरजेंसी सेवाओं के साथ आपका लोकेशन शेयर करता है।

बता दें कि अलग-अलग देशों के लिए इसको इस्तेमाल करने के नियम अलग-अलग हैं। भारत में साइड बटन को तीन बार तेजी से दबाने पर यूजर इमरजेंसी सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं।

इसके अलावा इमरजेंसी कॉल डायल करने के दूसरे तरीके भी हैं। आप साइड बटन और वॉल्यूम बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखें, फिर इमरजेंसी SOS स्लाइडर को दाईं ओर स्वाइप करें।

इसके अलावा साइड बटन और वॉल्यूम बटन को दबाकर रखने से उलटी गिनती शुरू हो जाएगी और SOS कॉल लग जाएगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *