नई दिल्ली:- सज्जन सिंह वर्मा ने कहा बांग्लादेश में इस वक्त सियासी बवाल मचा हुआ है। राजनीतिक उथल पुथल के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने अपना देश छोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर भारत लगातार बांग्लादेश पर नजर बनाए हुए हैं।
वहीं अब कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के लिए कुछ ऐसी बात कही कि भारत में हंगामा मच गया। इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि बांग्लादेश की तरह नरेंद्र मोदी के निवास में भी जनता घुस जाएगी गलत नीतियों के कारण होगा बांग्लादेश जैसा हाल ।
मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए हिंदुस्तान में भी बांग्लादेश के जैसे हाल होने की बात कही है उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से बांग्लादेश में गलत नीतियों के कारण शेख हसीना के निवास में जनता घुस गई और विरोध किया। उसी तरह नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यालय में भी गलत नीतियों के कारण आक्रोशित जनता घुस जाएगी। उन्होंने कहा कि आक्रोषिक जनता पहले श्रीलंका में प्रधानमंत्री निवास में घुसी है और अब बांग्लादेश में घुसी है और अब अगला भारत का नंबर है।