Dastak Hindustan

बांग्लादेश से भारतीय सीमा पर पहुँचा शरणार्थियों का पहला जत्था

ढाका (बांग्लादेश):- बांग्लादेश में सत्ता विरोधी आंदोलन को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और मुल्क छोड़ने के साथ ही खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन इसने आखिरकार हिन्दू विरोधी दंगों का रूप ले लिया। हिन्दू पार्षद और पत्रकार की हत्या की गई, ISKCON और काली मंदिरों पर हमले किए गए और हिन्दुओं को वहाँ से भगाया जाने लगा। इसके साथ ही प्रताड़ित हिन्दू शरणार्थियों का पहला जत्था भारतीय सीमा पर पहुँच गया है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भी इस वीडियो पर ‘!!’ लिख कर दुःख जताया है।

पोलैंड के मीडिया संस्थान ‘Visegrád 24’ ने इसका वीडियो शेयर किया, जिस पर ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने रिप्लाई दिया। ‘Visegrád 24’ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बांग्लादेश से पहले हिंदू शरणार्थी उत्तरी बांग्लादेश में भारत की सीमा पर पहुँचे। इस्लामवादियों द्वारा हिंसा से प्रभावित हज़ारों हिंदू अपने गाँवों से बाहर निकाले जाने के बाद भारत की ओर बढ़ रहे हैं, जो बांग्लादेशी हिंदुओं ने 1971 के बाद से पहले कभी नहीं देखा था।” ISKCON के प्रवक्ता राधारमण दास ने भी हिन्दुओं के लिए आवाज़ उठाने हेतु एलन मस्क को धन्यवाद दिया है।

उन्होंने लिखा, “बांग्लादेशी हिंदू, बौद्ध और ईसाई अल्पसंख्यकों की चीखें सुनने के लिए एलन मस्क का बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया उनकी चीखें सुनें ताकि बहरी दुनिया अपनी नींद से जाग सके।” इस दौरान लोगों ने रिप्लाई में एलन मस्क को ये जानकारी भी दी कि भारत में बांग्लादेशी हिन्दुओं के लिए आवाज़ उठाने वाले ‘X’ हैंडलों को प्रतिबंधित किया जा रहा है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *