लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- लखनऊ में बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक सोमवार को हुई है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने हिस्सा लिया है। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा चल रही है। यही कावंड़ यात्रा सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों में प्रतिबंधित थी।
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि जब कोई समाज अपने स्व का बोध खोता है तो उसके सामने पहचान का एक संकट खड़ा होता है।
कुछ ऐसा ही षड्यंत्र इस समाज के साथ किया गया है।उसके बाद वो अपने आपको पिछड़ा वर्ग कहता है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह समाज जो भारत को समृद्ध बनाने में और ऊंचाईयों तक पहुंचने का जज्बा रखता था।जब एक साजिश के तहत उसे आपस में ही लड़ाकर उसके सामने ही उसके सत्य के बोध को खत्म करवा दिया गया। तो एक पहचान का संकट न केवल उस समाज के सामने बल्कि पूरे देश के सामने आ गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा हैं कि आप सभी समाज के उस वर्ग से हैं। आपमें चारित्रिक गुण हैं आपमें आगे बढ़ने का जज्बा है। जब कोई समाज अपनी पहचान खो देता है तो उसके सामने पहचान का संकट खड़ा हो जाता है। विदेशी आक्रांताओं ने आपस में लड़ाने की साजिश रची और नतीजा हम सबके सामने हैं। अधिक दूर मत जाइए आम चुनाव में जातियों को आपस में लड़ाने की कोशिश की गयी है। परिणाम आप सबके सामने है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस,सपा और बसपा पर कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई । पिछली सरकार ने यात्रा को रोकने का काम किया था।कांग्रेस ने 60 सालों तक देश पर राज किया। सपा की सरकार थी। उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के लिए काम क्यों नहीं किया?
सीएम योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा की 69000 भर्ती पर प्रश्न खड़ा करने वाले लोग समाजवादी पार्टी के वही मोहरें हैं, जिन्होंने 86 में से 56 एक ही परिवार और एक ही समाज के लोगों को भर्ती किया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बेसिक शिक्षा में 125000 शिक्षकों की भर्ती हुई। सीएम योगी ने कहा कि 69000 भर्ती में अगर 27 प्रतिशत आरक्षण की बात जाए तो 18200 ओबीसी शिक्षकों की भर्ती होती, लेकिन ओबीसी समाज के 31500 शिक्षकों की भर्ती हुई।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114