मथुरा(उत्तर प्रदेश):-छह दिसंबर (सोमवार) को कहीं कोई असामाजिक तत्व धार्मिक स्थल को नुकसान न पहुंचा दें|इसलिए जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। जिले में प्रवेश करने के दौरान लोगों की जांच की जा रही है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह के येलो और ग्रीन जोन के 143 प्वाइंटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा है। रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी और पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। ईदगाह की तरफ जाने वालों को बिना आईकार्ड के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। ड्रोन से भी आसपास के इलाकों में निगाहें रखी जा रही हैं। वहीं खुफिया विभाग भी पूरी नजरें गढ़ाए है। डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा प्वाइंटों का जायजा लेते हुए पैरा मिलिट्री फोर्स-पुलिसकर्मियों को सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए। कार सेवा, पदयात्रा व लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने के धार्मिक संगठनों द्वारा एलान वापस लेने के बाद भी पुलिस-प्रशासन कतई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं दिखा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह के बाहर चारों तरफ (येलो जोन) और शहर के अलावा हाईवे (ग्रीन जोन) में 143 प्वाइंटों पर सुरक्षा के जवान तैनात किए। संवेदनशील स्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात हैं। शहर और हाईवे में पुलिस-पीएसी के जवानों ने मोर्चा संभाला रखा है। रविवार की दोपहर डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों और पुलिसकर्मियों को सतर्क और सजग रहने के निर्देश दिए।

Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114