Dastak Hindustan

बोल बम के नारे के साथ गूँजा बभनी और आसपास का क्षेत्र

बभनी (सोनभद्र) से श्यामजी पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- बभनी थाना के समीप स्थित रामेश्वरम् देवालय से स्थानीय काँवरियों का जत्था रवाना हुआ। बभनी मोड़ काँवरिया संघ के बैनर तले 45 की संख्या में काँवरियों ने गेरूआ वस्त्र धारण कर बोल बम के जयकारे के साथ बुढ़वा मंदिर होते हुए देवघर के लिए प्रस्थान किया। पिछले पाँच वर्षों से यह काँवरिया संघ सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर के लिए 115 किमी. पैदल यात्रा करते हैं।

दिन प्रतिदिन भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बार कावरियों में बच्चे और महिलाएं भी पद यात्रा में शामिल रहे। मान्यता के अनुसार काँवरिया सुल्तानगंज से जल उठाकर 115 किमी. दूर पैदल चलकर देवघर स्थित बाबा धाम में जल चढ़ते हैं। इसी परम्परा का निर्वहन आज तक चला आ रहा है। काँवरियों में सुनील गुप्ता, रामा, अशोक, बनवारी सपत्नी, संतोष कुश्वाहा सहित आधा सैकडा़ बम बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *