Dastak Hindustan

भारत ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से दी मात

मुंबई: मुंबई में खेले गए टेस्‍ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की टीम ने न्‍यूजीलैंड पर 372 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह जीत कई मायनों में बेहद बड़ी है क्‍योंकि रनों के लिहाज से भारत ने आज तक टेस्‍ट क्रिकेट में किसी टीम को 372 रनों के बड़े अंतर से नहीं हराया है। टेस्‍ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत की बात की जाए तो इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2007 में दिल्‍ली में हुए मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका को 337 रनों से मात दी थी। 2016 में भारत ने इंदौर टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को 321 रनों से भी हरा चुका है। हालांकि वर्ल्‍ड क्रिकेट की बात की जाए तो साल 1928 में इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को ब्रिसबेन में खेले गए मुकाबले में 675 रनों के अंतर से हराया था।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की टीम 540 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में अपने तीसरे दिन के खेल से आगे खेलना तो शुरू किया, लेकिन कीवी टीम ज्यादा देर टिक नहीं सकी।भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने चौथे दिन भी अपना जलवा बरकरार रखा और न्यूजीलैंड की दूसरी पारी भी 167 रन पर समेट दी और मैच को 372 रन से अपने नाम कर लिया। कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज 1-0 से जीत ली।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *