रायपुर (छत्तीसगढ़):- कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “छत्तीसगढ़ की सरकार बने सिर्फ 7 महीने हुए हैं, आंकड़े बताते हैं कि कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, नक्सली घटनाएं हो रही है, अत्याचार, मर्डर, फायरिंग आदि हो रही है और इसे काबू करने के लिए सरकार ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। ऐसे में सरकार को सचेत करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। कल बजट आया लेकिन राज्य को कुछ नहीं मिला। आज हमने पूरे प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि हम बढ़ती महंगाई और लचर कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की नींद खोलने का काम करेंगे, मुझे खुशी है कि सरकार के रोकने के बावजूद हजारों लोग यहां आए और हमने सरकार की नींद खोलने का काम किया है।”
चूंकि हम विपक्ष में हैं, इसलिए गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से यह सवाल पूछना कि आपने अब तक क्या किया, हमारी जिम्मेदारी है। अपराध कहीं भी हो सकता है, लेकिन सरकार, पुलिस और प्रशासन का कर्तव्य है कि लोगों में विश्वास पैदा किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।