नई दिल्ली :- श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद जल्द ही टीम इंडिया श्रीलंका दौरे (SL vs IND) के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरे पर अनुशासनहीनता के चलते टीम इंडिया से बाहर हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं मिल सका है और एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) के नियम के अनुसार टीम से बाहर हुए खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के बाद ही टीम में शामिल किया जाएगा। इस दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी पिछले दिनों रणजी में हिस्सा लेने की बात कही है।
श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ के तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी। ऐसे में ईशान किशन किशन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैंं।
ईशान किशन के साथ ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। अगर दोनों खिलाड़ी घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो टीम इंडिया मेंं वापसी कर सकते हैं।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इंडियन प्रीमियर लीग में ऋतुराज गायतवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले शार्दुल ठाकुर भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी कर सकते हैं। मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर दोनों की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और तब से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने पिछले दिनों अपने पैर की सर्जरी कराई थी। अगर दोनों खिलाड़ी सितंबर तक फिट होते हैं, तो इनकी टीम में वापसी हो सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा चेहरों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है।
भारतीय टीम: सूर्युकमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114