Dastak Hindustan

बाल संरक्षण-सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु दस ग्राम पंचायतो में दिया जायेगा प्रशिक्षण- शेषमणि दुबे

विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट 

सोनभद्र ( उत्तर प्रदेश):-  दिनांक 20-07- 2024 को विकास भवन जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक एवं गायत्री दुबे की अध्यक्षता में बैठक कर बाल संरक्षण-सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु चयनित दस ग्राम पंचायतो में दिये जाने वाले प्रशिक्षण के सम्बन्ध में बनायी गयी कार्ययोजना।

जिला बाल संरक्षण ईकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया की जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई से नोडल कार्मिक नामित करते हुए यूनिसेफ के सहयोग से विभाग द्वारा जनपद के चयनित दस ग्राम पंचायतो में गठीत समस्त समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यगणो को दिनांक 22-7-2024 से दो -दो दिवस प्रत्येक ग्राम पंचायतो में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम तथा संरक्षण के साथ-साथ विभागो द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित कराते हुए बच्चो सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कराया जा सके से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बैठक मे मौकेपर जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण गायत्री दुबे, रोमी पाठक, परामर्शदाता सुधीर शर्मा,सामाजिक कार्यकर्त्ता वीणा राव, आकांक्षा उपाध्याय,आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *