सहारनपुर (उत्तर प्रदेश):- कांवड़ यात्रा पर सहारनपुर के DIG अजय कुमार साहनी ने कहा, “पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जब कांवड़ियों के बीच होटल और ढाबों पर खाने की रेट लिस्ट को लेकर बहस हुई है। इसके अलावा, ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां किसी होटल, ढाबे पर नॉनवेज मिलता है या किसी दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने किसी और नाम से होटल, ढाबा खोला है और इससे विवाद हुआ है। इसके मद्देनजर, यह निर्णय लिया गया कि दुकानों, होटल, ढाबों के मालिक का नाम बोर्ड पर स्पष्ट रूप से लिखा जाए, रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से लिखी जाएगी और कर्मियों के नाम भी स्पष्ट रूप से लिखे जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। सभी से बातचीत की गई है और सभी होटल, ढाबे इस पर सहमत हैं। हमारे कांवड़ रूट के लिए यह तय किया गया है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा से पहले तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर शेष रह गए मरम्मत कार्याें को 72 घंटों में पूरा कराए जाने का सख्त निर्देश दिया है। कांवड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा से कराए जाने के साथ ही उनकी सुविधा से जुड़े सभी प्रबंध समय रहते सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है। कांवड़ शिविर लगाने वालों का सत्यापन कराया जाए। इसके साथ ही कांवड़ मार्गाें की निगरानी ड्रोन से कराई जाए।