Dastak Hindustan

कमजोर संकेतों के साथ खुला शेयर बाजार

मुंबई :- वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू मार्केट में भी बिकवाली का काफी दबाव है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फिसल गए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है। आईटी को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स रेड हैं। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 48.8 हजार करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 48.8 हजार करोड़ रुपये घट गई है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 212.88 प्वाइंट्स यानी 0.26 फीसदी की फिसलन के साथ 80,503.67 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 59.15 प्वाइंट्स यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 24,553.85 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 80,716.55 और निफ्टी 24,613.00 पर बंद हुआ था।

निवेशकों की दौलत में 48.8 हजार करोड़ रुपये की गिरावट

एक कारोबारी दिन पहले यानी 16 जुलाई 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,55,24,617.83 करोड़ रुपये था। आज यानी 18 जुलाई 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,54,75,725.11 करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 48,892.72 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

सेंसेक्स के 11 शेयर ग्रीन जोन में 

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 11 ही ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी इंफोसिस, टीसीएस और एक्सिस बैंक में है। वहीं दूसरी तरफ एशियन पेंट, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले में सबसे तेज गिरावट है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *