मुंबई (महाराष्ट्र):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनका स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उपस्थित रहें। प्रधानमंत्री मोदी यहां ही 29,400 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन न्यूजपेपर्स सोसाइटी टावर्स के उद्घाटन समारोह में कहा, “इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी आज़ादी के पहले से अस्तित्व में है। आपने देश की यात्रा के हर उतार चढ़ाव को बारिकी से देखा है, उसे जिया है और जन सामान्य को बताया है। एक संगठन के रूप में आपका काम जितना प्रभावी बनेगा, देश को उससे उतना लाभ मिलेगा।”
एक समय था जब नेता खुलेआम कहते थे कि डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत के लोगों की बस की बात नहीं है। लेकिन भारत की जनता की सूझबूझ और उनका सामर्थ्य दुनिया देख रही है। आज भारत डिजिटल ट्रांजैक्शन में बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ रहा है.। इससे लोगों की ईज ऑफ लिविंग बढ़ी है।